Asaduddin Owaisi ने क्यों कहा- मुझे हलवा ना समझना, लाल मिर्च हूं मैं | Oneindia Hindi

2020-01-22 551

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi said attacking on BJP that Remember, I am not halwa but red chili. Owaisi Questions on Union Budget Halwa Ceremony, I ask BJP, where did the word halwa come from, he says Halwa is an Arabic word and not a word of either Hindi or Urdu. Now you have become Arab.

AIMIM चीफ़ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। आम बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी के बहाने चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी शहरों के नाम बदलने में जुटी है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हलवा की पूजा कर रही हैं। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लोग उन्हें हलवा समझने की भूल कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा वो मुझे भले हलवा समझें लेकिन सच ये है कि मैं लाल मिर्च हूं।

Videos similaires